Table of Contents
क्या है DigipayDIGIPAY स्मार्ट, भारत में आसान भुगतान गेटवे के साथ व्यापार के लिए सुरक्षित विकल्प भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और इंडसइंड बैंक के सहयोग से CSC–SPV ने अपने लाभार्थी को ‘कभी भी, कहीं भी’ प्रमाणीकरण सुविधा प्रदान करने वाले देश भर के सभी CSC स्थानों पर आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) शुरू की है.
Digipay सेवाएँ लाभ
DIGIPAY प्रणाली UIDAI की आधार प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग करके किसी भी केंद्रीय या राज्य सरकार की संस्था / इकाई की सरकारी योजनाओं जैसे नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन आदि के माध्यम से धन के वितरण की सुविधा प्रदान करती है।
आप आधार कार्ड के जरिए किसी भी बैंक के साथ AEPS BC एजेंट से लेन-देन कर सकते हैं, जिसके लिए ग्राहक को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और आप इसे आधार एटीएम भी कह सकते हैं।
DigiPay लेनदेन में सुरक्षा
DIGIPAY की मदद से, किसी व्यक्ति का आधार नंबर उसकी बायोमेट्रिक / IRIS सूचना प्रामाणिकता पर आधारित होता है, जो किसी भी धोखाधड़ी या गैर-वास्तविक गतिविधि के जोखिम को कम करता है.
Digipay मोबाइल और डेस्कटॉप Application
गर आपके Computer या Laptop पर Digipay Service सही से वर्क नहीं कर रहा है तो आपको लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करना चाहिए. CSC द्वारा डिजिपे के नए वर्जन को अपडेट कर दिया गया है अब आप आसानी से DigiPAY की ऑफिशियल वेबसाइट digipay.csccloud.in से डीजीपी डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं Digipay 6.7 New Update 2022 के बाद डिजिपे मैं आ रही बहुत सारी आ रही प्रॉब्लम को दूर किया जा चुका है.
विंडोज के अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको आपको CSC Digipay 6.7 पर क्लिक करना होगा.
वहीं एंड्रॉइड के लिए आपको CSC Digipay 6.9 पर क्लिक करना होगा.
मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें CSC Digipay 6.7
सबसे पहले आपको Digipay साईट को क्रोम पर डालना होगा, फिर CSC Digipay 6.9 पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आप सीधे प्ले स्टोर में पहुंच जाएंगे. और फिर यूजर यहां से Digipay का नया वर्जन डाउनलोड कर सकेंगे.
नए वर्जन को डाउनलोड करने के बाद आपको आपको लॉगिन करने के लिए CSC आईडी डालकर प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना होगा.
लॉगिन करने के बाद आप इसका ओटीपी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल या फिर ईमेल आईडी में से किसी एक को चुनकर अपना ओटीपी पिन जनरेट कर सकते हैं.
मोबाइल या ईमेल आईडी पर आये ओटीपी पिन से आप इस आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं.
इसके बाद एक पेज खुलेगा यहां आप अपना नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि नजर आएगा. इसके नीचे बॉक्स में आप चेक मार्क कर स्कैन एंड प्रोसेस पर क्लिक करना है. अगर किसी वजह से आपकी डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पाती है. तो अपना इंटरनेट एक बार ऑन ऑफ़ करके जरूर देखें. जिसके बाद आपको इसे कनेक्ट होने का मैसेज आ जाएगा.
स्कैन एंड प्रोसेस करने के बाद फिंगर प्रिंट के लिए लाल बत्ती जलेगी, जिस पर आपने फिंगर प्रिंट दे सकते हैं. इसके साथ ही आपका नया वर्जन पूरी तरह सक्सेसफुल हो गया.
इसके बाद आप आसानी से Digipay लॉगिन देख सकते हैं. लॉगिन होने के बाद आप बैलेंस इत्यादि देख सकते हैं.
Digipay एंड्रॉइड के लेटेस्ट फीचर
- Cash withdraw होने के बाद अब मिलेगी कस्टमर को अपने बैलेंस की जानकारी
- मनी ट्रांसफर
- नकद निकासी
- शेष राशि पूछताछ
- बिल भुगतान
- ई पेमेंट
FAQ
Digipay किस के द्वारा डेवलप किया गया है
CSC e-Governance Services India Limited
digipay new version को कैसे डाउनलोड करें?
दी गई लिंक से डिजिपे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया जा सकता है https://digipay.csccloud.in/rdservices/downloaddigipay
क्या Digipay एंड्रॉयड मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है?
Yes (हां) मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है।
क्या Digipay यूज करने के लिए कोई अलग से चार्ज है?
“नहीं” डिजिपे बिल्कुल फ्री to use एप्लीकेशन है।