ऐसे प्राप्तकर्ता जो उन्नत आयु वार्षिकी, विकलांग लाभ या विधवा लाभ का लाभ ले रहे थे, लेकिन अब नहीं हैं या आगे बढ़ चुके हैं, उन्हें भी अब वार्षिकी दी जा रही है।
हाल ही में सरकार ने प्रत्येक वृद्धावस्था पेंशन धारकों (Old age pension kyc kaise kare) को केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है |
वृद्ध पेंशन केवाईसी करने से पहले, आपके लिए उन्नत आयु लाभ प्लॉट में अपना बहुमुखी नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि आप अपनी old age registration no भूल गए हैं | या वृद्धावस्था पेंशन नंबर भूल गए हैं, तो आप इसे कैसे अपने मोबाइल फोन से पुनः निकाल सकते हैं | इसके विषय में मैं आपको आज जानकारी देने वाला हूं |
केवाईसी (KYC) करने से पहले आपके पास यह चीजें होनी चाहिए!वृद्धावस्था पेंशन (old age pension )में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिएवृद्धावस्था पेंशन (old age pension ) रजिस्टर्ड संख्या होना चाहिए वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी करने के लिए आपको स्टेप्स फॉलो करने होंगे